Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट

Congress will contest municipal elections on the lines of assembly.

अवल्दामान । कांग्रेस पार्टी नगर निगम के चुनाव विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लड़ेगी। इस बार कांग्रेस इन नगर निगम में पूरी ताकत लगाएगी। जिस तरह उपचुनाव में दिग्गजों को विधानसभा का प्रभार दिया गया था उसी तरह निकट भी पूर्व मंत्री और विधायक को प्रभारी बनाया जाएगा। कांग्रेस संगठन निगम के प्रभारियों की सूची तैयार कर रहा है इस सूची पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अंतिम मुहर लगाएंगे। प्रदेश में 16 नगर निगम है इनमें से पिछली बार भाजपा ने कब्जा जमाया था और कांग्रेस ने हाथ में एक भी नगर निगम नहीं आई थी इस बार कांग्रेस का लक्ष्य आधे नगर निगम मैं पार्टी का महापौर बनाना है कांग्रेश इन निकाय चुनाव में जो गलतियां नहीं दोहराई जाएगी जो उपचुनाव के दौरान की गई थी। तमन्ना इन सभी नगर निगमों के प्रचार-प्रसार और प्रबंध की दौर अपने पास ही रखेंगे। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कमलनाथ जहां प्रचार-प्रसार भी करेंगे वह चुनाव कमलनाथ के लिए इसलिए भी प्रतिष्ठान का सवाल है क्योंकि इन एक नगर निगम उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा की है पिछली बार यह नगर निगम भी भाजपा के हाथ में गई थी इस बार इस नगर निगम पर कांग्रेश अपना कब्जा करना चाहती है। पूर्व मंत्रियों और विधायकों को दिया जाएगा जिम्मा, कांग्रेस नगर निगम चुनाव मैं कब्जा करना चाहती है।




Post a Comment

Previous Post Next Post