अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वरिष्ठ नेता मुकुल राय पर गुरुवार को टीएमसी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था,दोपहर में कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। जैसे ही उनके द्वारा हमले की जानकारी दी गई, जगह – जगह उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए भाजपा कार्कताओं में काफी गुस्सा था। थांदला नगर मंडल ने भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने इस घटना कड़ी निंदा करते हुए आज शाम 7 बजे नगर के आजा चौक चौराहा पर ममता बेनर्जी का पुतला फूंका तथा बीजेपी का असम्मान बताते हुए नारेबाजी की।
इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ममता बनर्जी के पुतले को जलाने के लिए उपस्थित हुए और उनके किलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक जी अरोड़ा, सोशल मीडिया अनुसूचित जाति मोर्चा के संभाग सह प्रभारी जिला झाबुआ के प्रभारी राजू धानक युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय भाभर महामंत्री सुरेश राठौड़,दिलिप मैडा पूर्व मंडल अध्यक्ष नटवर पवार समाज सेवक पूनमचंद मिस्त्री, किशोर आचार्य, मुकेश प्रजापत, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष वाघेला, सुनील पंडा, छोटू धोबी, प्रिया टेलर,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक नटवर पवार ने किया आभार मंडल महामंत्री सुरेश राठौड़ माना।
Post a Comment