Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

A two-day camp of Ayushman Bharat card registration was organized on Rohidas Marg, the residents of the city enthusiastically appreciated the efforts of the registration ward councilor Sabir Fitwell.

झाबुआ । संपूर्ण देश में आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन जिला स्तर पर जिला प्रशासन के सहयोग से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं इसी परिपेक्ष में झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा जिले के संपूर्ण जनपद स्तर पंचायत स्तर नगर निकाय वार्ड स्तर पर पूर्ण रूप से टारगेट संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दे दिए गए हैं  आयुष्मान कार्ड धारी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है जिसमें पांच लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाता है अधिक से अधिक उक्त योजना से लाभान्वित हो इसी उद्देश्य स्वरूप वार्ड क्रमांक 4 रोहि दास मार्ग स्थित अंजुमन कन्वेंट परिसर मैं वार्ड पार्षद साबिर फिटवेल अब्दुल रशीद कुरेशी द्वारा सीएलसी अल्केश पांचाल केसर भूरिया शादाब शेख के सहयोग से दो दिवसीय कैंप 5 दिसंबर एवं 6 दिसंबर शिविर आयोजित किया गया उक्त शिविर में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का पंजीयन शुल्क पार्षद द्वारा भुगतान किया गया प्रथम दिवस को 1 64 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ वार्ड पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र के समस्त र ह वासियों को आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन कराने के लिए अपील की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post