अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । पुण्य सम्राट द्वारा पुष्पित,पल्लवित श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में रानापुर पधारे। जहा श्री ओसवाल पंच के अध्यक्ष दिलीप सकलेचा शाखा अध्यक्ष राजेश जैन ने बहुमान किया। शाखा परिषद के प्रवक्ता अवि सकलेचा ने बताया की राष्ट्रसन्त श्री मद जयंत सेन सूरिजी की प्रेरणा से परिषद के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी जहा साधु साध्वी महाराज के चातुर्मास होते है वहां वन्दन एवम चातुर्मासिक जानकारी लेने जाते हे।इसी कड़ी में प्रदेश समिति साध्वी श्री पुण्य दर्शना श्री जी,हर्ष दर्शना श्रीजी विरति दर्शना श्रीजी के दर्शन,वन्दन को पधारे थे।
इस अवसर पर दिलीप सकलेचा, राजेश जैन, कमलेश नाहर, ललित सलेचा एवम अवि सकलेचा उपस्थित थे।
Post a Comment