अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम मियांटी में आमली फ़लिया में किसानों को बिजली वोल्ट के कारण बार-बार हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए विधायक वीर सिंह भूरिया ने बड़ा ट्रांसफर लगवाया जिस में उपस्थित रहे विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, मध्य प्रदेश सचिव जसवंत भाबर, मियाटी सरपंच कालू भाबर, उदयपुरिया सरपंच रालू वसुनिया, मियाटी के पूर्व सरपंच मुकेश भाबर, खोखर खंदन के सरपंच चतरू खोकर, कांग्रेस के युवा नेता रुसमाल मेडा, एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment