Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार ग्वालियर

The death of the scorched patient in the fire the chakkaajam being done by keeping the corpse in the house of the MP the Collector ordered an inquiry

ग्वालियर । शनिवार की दोपहर जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी आग से झुलसने की वजह से एक युवक की मौत होने पर परिजन उसकी लाश को नई सड़क स्थित सांसद के घर के सामने रखकर हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार मृतक का नाम प्रदीप गौड बताया जा रहा है उसके शरीर पर चोट के निशान भी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है। प्रदीप गौड को कोरोना पॉजिटिव बता कर अस्पताल में भर्ती किया था।

आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर सुपर स्पेशलिटी में लगी आग के दौरान डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर मरीजों को बचाने का प्रयास किया था। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पुलिस बल पहुंच कर चक्काजाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। लेकिन परिजन मृतक के बच्चों के लिये सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।


कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग के बाद दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसमें से एक मरीज वो है जो आग उस ICU में था जिसमें आग लगी थी, वहीं दूसरा 80 वर्षीय मरीज ने अस्पताल में भर्ती होने के इंतजार में दम तोड़ दिया। हादसे में झुलसे अन्य 2 मरीजों का भी इलाज चल रहा है। इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं। दोनों मरीजों की मौत का अग्नि कांड से क्या कनेक्शन रहा है इसकी भी जांच होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post