अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन की बिजली विभाग की लेखापाल सेवा से निर्वत होकर हर किसी के सुख दुख में काम आने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अब्दुल गनी शेख जो पार्षद साबिर फिटवेल के बड़े भ्राता थे जिनका बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में उपचार के दौरान 64 वर्ष की उम्र में निधन होने से धार और झाबुआ में शोक व्याप्त हो गयाअपने जीवन काल में उन्होंने शासकीय सेवा में रहते हुए भी जरूरतमंदों के लिए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे गुलमोहर कॉलोनी धार में विगत 25 वर्षों निवासरत थे विगत 2 वर्षों शुगर व किडनी रोग से पीड़ित थे 21 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस अपने निवास पर ली उनकी जनाजे की नमाज गुलमोहर कॉलोनी धार में मुफ्ती आजम द्वारा पढ़ाई गई और झाबुआ बावड़ी मस्जिद परिसर झाबुआ मैं भी उनकी जनाजे की नमाज मौलाना जावेद उनके पुत्र द्वारा पढ़ाई गई वहीं से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और झाबुआ मुस्लिम कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया जहां मौलाना बशीर द्वारा मगफिरत की दुआ कराई गई उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग उपाध्यक्ष रफीक शेख हज कमेटी के जिला अध्यक्ष हाजी अलीमुद्दीन सैयद पूर्व विधायक जेवियर मेडा मौलाना रिजवान इमरान शेख डॉक्टर शोएब शेख शमी शेख मंगेश पांडे शांतिलाल काठी मनोज जैन गफ्फार शेख गम्यू मैकेनिक चौधरी जी सैयद रियाज आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment