अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इंदौर पर दिनांक २४/११/२०२० मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन के निर्देशन मैं मर्ग निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन १ श्री राजेश व्यास,नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इंदौर दीशेष अग्रवाल ,थाना प्रभारी भवरकुआ इंद्रेश त्रिपाठी,थाना प्रभारी जूनी इंदौर बीएस ठाकुर, थाना प्रभारी राओजी बाज़ार सविता चौधरी व तीनों थानों का स्टाफ मौजूद था। साथ ही FSL अधिकारी श्री B L मंडलोई एवं विधिक सहायता हेतु ADPO
श्री नरोत्तम कौरव एवं श्री संजीव पांडे मौजूद थे।
शिविर के दौरान तीनों थानो के कुल ४३ मर्गों का निराकरण किया गया।
Post a Comment