अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । प्रादेशिक समाज सेवी बृजेंद्र चुन्नू शर्मा एवं राजेंद्र सिंह नायक राजू भैया द्वारा रूप चौदस के दिन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली पर माइंस पर काम करने वाले मजदूरों व आसपास क्षेत्र में निवासरत गरीब परिवारों को उपहार स्वरूप मिठाई व स्टील थाली सेट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।समाजसेवी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि उपहार महत्वपूर्ण नहीं हैअपनों के बीच दीपावली मनाना और इस दौरान जरूरतमंदों को जब सामग्री प्रदान करने के दौरान उनके चेहरों पर जो खुशी व सुकून आता है वह बहुत महत्वपूर्ण है.. उसके कई मायने हैं। राजेंद्र सिंह नायक ने बताया कि ऐसे कई परिवार है जो किसी कारण त्यौहार मना पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाता है व मिठाईयां नमकीन एवं अन्य उपहार सामग्री से उन्हें भी एहसास होता है कि कोई त्यौहार आया है। सामग्री वितरण के दौरान जनजाति जागरण मंच के क्षेत्रीय प्रभारी श्यामा ताहेड, काजली डूंगरी ग्राम के सरपंच भुरका भाई,मदरानी भाजपा मंडल के अध्यक्ष कमलेश मचार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment