अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट
छतरपुर । शहर के एक सर्राफा व्यवसायी द्वारा चोरी का सोना खरीदने का मामला सामने आया है । कई लाख के चोरी के जेवरात हजारों में खरीदे गए । खरीदकर बाजार में गलवाया फिर दुकान से लाखों में बेचा गया । इस मामले में 2 लड़कियों सहित सराफा व्यवसायी शंकित अग्रवाल (एम के ज्वेलर्स) को पुलिस ने पकड़ा है । मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में कथित संलिप्त अन्य व्यवसायी आरोपी मामले को निपटाने में लगे हैं
नसे के कारोबार से भी जुड़े हैं तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया कथित सर्राफा व्यवसायी और लड़कियां मिलकर जिले सहित अन्य जिलों में नशे का कारोबार भी करते हैं। इसके पहले भी चोरी डकैती का माल खरीदकर सर्राफा दुकान से बेचकर लाखों करोड़ों का बंदरबांट किया है।
पहली बार चढ़े पुलिस के हत्थे
जानकारी लगी है कि उक्त पकड़े गए लोग पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं मगर कुछ लोग पैसे का रौब झाड़कर मामले को दबाने एवं आरोपियों को छुड़ाने में जुटे हैं । उक्त मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अरविंद दांगी से चाही गई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी जांच में है जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
Post a Comment