अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
झाबुआ । जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.11.2020 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की मेंटो कार जो कि पेटलावद से बदनावर की ओर जा रही है, जिसकी डिक्की में अंग्रेजी अवैध शराब रखकर ले जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वा्स कर पुलिस चौकी सारंगी से पुलिस फोर्स एवं पंचान साक्षी को सूचना से अवगत करवाकर मौके पर पहुंचने पर देखा तो पेटलावद तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी, जिसके चालक द्वारा कार को भगाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन चौकी के सामने लगा ड्रॉप गेट से कार को रोका गया। चालक को नीचे उतारकर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंशुमन निवासी इंदौर का होना बताया। कार की डिक्की चैक करने पर कुल 6 पेटी मॅक्डा वल, जिसकी कीमत लगभग 42000 रुपये थी, उक्त शराब के संबंध में आरोपी से लायसेंस व परमीट पूछने पर नहीं होना बताया। इस कारण आरोपी से मौके से उक्त शराब एवं वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्या यिक हिरासत लेकर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। आरोपी अंशुमन का जमानत आवेदन पत्र प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री संजय चौहान के न्या यालय में अधिवक्ता के माध्यम से पेश किया गया था, उक्त जमानत पत्र न्यांयालय द्वारा निरस्तत कर दिया गया।
Post a Comment