Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से सरदार सिंह देसाई की रिपोर्ट

Former BJP Yuva Morcha president Guddu Solanki Sarpanch of Kukshi Assembly left the BJP and joined the Congress.

कुक्षी । धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल की उपस्थिति में मित्र मंडल अध्यक्ष कांग्रेश प्रतिनिधि पवन मंडलोई के नेतृत्व में एक वर भाजपा के युवा सरपंच कांग्रेसमें शामिल होकर उनका भूत्वा सौभाग्य बढ़ाया गया और कांग्रेश पार्टी के लिए बहुत बड़ी सौभाग्य खुशी की बात है तथा जिन्होंने कांग्रेश पार्टियों के कार्यकर्ताओं के युवा नेतृत्व में शामिल होकर उन्होंने अपने केवल काम उत्साह कर सराहनीय कार्य को देखते हुए पार्टी जॉइन की लगातार जन हितेषी मुद्दों को गरीब से गरीब गरीबों की काम करने में कामयाबी रहे उसके तत्वाधान में देखते हुए तत्काल उन्होंने अपनी पार्टी चेंज कर कुक्षी विधायक श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल द्वारा अहम मुद्दों पर गरीबों की समस्याओं को अपने-अपने घर जाकर सुनते हुए चर्चा कर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाना है और लगातार कम से कम गरीबों की मदद के लिए तत्वाधान में खड़े होकर मुद्दों पर चर्चा करते हुए मौके पर ही समस्या को हल किया जाता है । श्री बघेल के सभी प्रतिनिधियों के नेतृत्व में आज भाजपा के प्रतिनिधि कांग्रेस में शामिल होकर उनका सौभाग्य बढ़ाया गया।

‌ 

कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरगोन से भाजपा के युवा दबंग नेता हमारे बड़े भैया गुड्डू सोलंकी सरपंच ने मेरे नेतृत्व में एवं कैबिनेट मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल जी उनके छोटे भाई युवा नेता अर्जुन, बघेल एवं मुकेश, गुड्डू, बघेल दीपक, कुतेडी के शामलित में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post