अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । थाना अन्नपूर्णा दिनांक 26.11.2020 को मुखबिर सूचना मिली की कुछ लूटेरे साथियो के साथ मिलकर महूनाका के पास के किसी शोरूम पर डाका डालने की योजना बना रहे है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही थाना अन्नपूर्णा के पुलिस दल द्वारा लालबाग पहूचकर आरोपी 1). मोनू पिता धनीराम जोशी नि. सी सेक्टर प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी इँदौर 2).संदीप पिता ठाकुर सिंह भील नि. टांडा जिला धार हाल मुकाम-बम्बई चौकी के पास पंडरीनाथ इंदौर (3). करण पिता मगन सिंह सिकलीकर निवासी 539 द्वारकापुरी इंदौर (4).गोविंद पिता गज्जू गवले निवासी भील कोलोनी मूसाखेड़ी इंदौर (5). राहुल पिता सुनील पंचवाल निवासी 29/7 छावनी मुरई मोहल्ला थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर को घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते मौके पर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से दो चाकू एक लाठी एक रस्सी एक पाइप एक पाना आदि बरामद किया गया है सभी आरोपी गणों के खिलाफ लूट जैसे गंभीर अपराध पूर्व से विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।आरोपियो से अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. प्रेम सिंह , उपनिरीक्षक विशाल नागवे प्र.आर.1881 अरविंद द्विवेदी, आर.2480 सुनील, आर.1648 उपेन्द्र , आर.3563 सुरेन्द्र परिहार , आर.1735 मुन्नालाल विश्वकर्मा एवं आर.2908 रामनरेश बघेल की सराहनिय भूमिका रही।
Post a Comment