Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा

Tulsi Vivah evam 56 bhog ka aayojan

मेघनगर । संस्कार भारती महिला मंडल एवं साईं मंदिर महिला मंडल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में कार्तिक शुक्ल एकादशी देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह प्रथम बार साईं चौराहे पर स्थित साईं मंदिर में धूमधाम से मनाया गया ठाकुर जी वह तुलसी विवाह पर महिलाओं ने मंगलाचरण सहित भजन भी गाए एवं मंदिर के पुजारी पंडित प्रकाश जी दुबे ने भगवान ठाकुर जी और तुलसी जी का स्वास्तिक वाचन एवं मंत्रों के साथ विवाह विधि विधान से संपन्न कराया संस्कार भारती महिला मंडल की प्रमुख बबली दीदी ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित साई मंदिर पर पहली बार साईं बाबा को छप्पन भोग महिला मंडल द्वारा लगाया गया एवं तुलसी विवाह एवं छप्पन भोग के लाभार्थी श्रीमती मुन्नी बेन सोनी सेवंती पाटीदार पुष्पा शर्मा कंचन भाई एवं समस्त साईं मंदिर महिला मंडल एवं मुख्य भागीदारी बबली दीदी जी माही बसेर संध्या बैरागी एवं प्रियंका भानपुरा की रही तुलसी विवाह के पूर्व श्री ठाकुर जी की धूमधाम से बरात निकाली गई जिस के अवसर पर संस्कार भारती महिला मंडल एवं साईं मिलना मंडल की सभी महिलाएं खूब नाची एवं आतिशबाजी के साथ बरात साईं मंदिर पर स्थित तुलसी माता के यहां पहुंची वहां पर बरात का एवं श्री ठाकुर जी का हर फूलों से शानदार स्वागत किया गया विवाह के पश्चात महा प्रसादी का भी वितरण किया गया ।

श्री ठाकुर जी हम तुलसी विवाह के अवसर पर गांव की सभी महिलाएं एवं युवा भाई बहन भी मौजूद थे




Post a Comment

Previous Post Next Post