Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Special respect to Yogita Pathak a special collaborator in lamp making with seva bhavi cow servants

झाबुआ । राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप धनराज गुप्ता एवं राष्ट्रीय संरक्षक श्रीश्री कृष्णानंदजी महाराज के मार्गदर्षन तथा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा 7 नवंबर शनिवार को गौबर और अन्य सामग्रीयों से निर्मित 1111 गौ-मय दीपकों का मंदिरों के व्यवस्थापकों के साथ निर्धन वर्ग के परिवारों को घर-घर जाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उन्हे निःशुल्क गौ-दीपक वितरित किए गए। आयोजन का उद्देष्य गौ-सरंक्षण एवं गौ-संवर्धन को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र मे कार्य करना रहा। जिसको लेकर यह ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम से पूर्व लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौशाला मे गौ-माताओं का पोष्टीक आहार करवाने के साथ यहां दो सेवाभावी गौ-सेवको के सम्मान के अतिरिक्त आयोजन में दीपक निर्माण में विषेष सहयोग देने वाली संघ की सदस्या योगिता पाठक का भी भावभरा सम्मान कर उनके इस कार्य की सराहना की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post