अग्रि भारत समाचार से सरदार सिंह देसाई की रिपोर्ट
कुक्षी । पुलिस थाना कुक्षी के सामने किराना व्यापारी व भाजपा नेता राजेश धाड़ीवाल के पिछले लगभग 2 दिनों से गुम होने व उसकी ऑटो कॉल रिकॉर्ड की चर्चा इन दिनों सभी दूर वायरल हो रही है, जिसमें धाड़ीवाल के गुम होने का कारण एसडीएम कुक्षी की पत्नी को माना जा रहा है । धाड़ीवाल ने आँटो कॉल में अप्रत्यक्ष रूप से आत्महत्या की धमकी दी है । धाड़ीवाल का मोबाईल लगातार बंद बताया जा रहा है । SDM कुक्षी विवेक कुमार से चर्चा किए जाने पर उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए धाड़ीवाल से वापस घर आने की अपील की है। बीती रात कुक्षी शहर के सोशल मीडिया पर राजेश धारीवाल गत दिवस से लापता है एसडीएम विवेक कुमार उनकी पत्नी से किराना सामग्री लेने देने के प्रताड़ित होकर कहीं चले गए जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु पुलिस थाना कुक्षी आवेदन दिया।
इस ऑडियो वीडियो को लेकर एसडीम ने बताया राजेश धारीवाल पुलिस थाना कुक्षी के सामने उनकी किराना दुकान है इनकी दुकान से मेरे निवास पर सामग्री आती थी। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कलम सिंह गहलोत ने बताया बीते दिन राजेश धारीवाल की पत्नी द्वारा अपने पति की गुमशुदगी को लेकर पुलिस थाना मे सूचना दी थी। जिस पर पुलिस थाना कुक्षी द्वारा उन्हें ढूंढा जा रहा है।
Post a Comment