अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । कोरोना काल के दौरान पूज्य श्रीधर्मदास गण नायक प्रवर्तक पूज्य श्रीजिनेंद्रमुनिजी, पूज्य श्रीअभयमुनिजी, पूज्य श्रीगिरिशमुनिजी, पूज्य श्रीशुभेषमुनिजी एवं निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा - 4 का ऐतिहासिक वर्षावास अनेक उपलब्धियों को प्राप्त कर चुका है। चातुर्मास काल के 6 दिन शेष बचे है, जिसमें धर्म आराधना में निरन्तर पुरुषार्थ रत श्रावक -श्राविकाओं का बहुमान श्रीसंघ, निजी संस्थाओं व विभिन्न परिवारों द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज धर्मदास गण की सबसे दीर्घ तपस्वी श्रीमती निर्मलादेवी नाहर (रतलाम) का बहुमान श्रीसंघ थांदला कि ओर से संघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, सभी पूर्वाध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी, भरत भंसाली, प्रकाशचन्द्र घोड़ावत, वरिष्ठ सदस्य रमेशचन्द्र श्रीश्रीमाल, राजेन्द्र व्होरा आदि ने शाल माला एवं संघ के प्रतीक से किया। इस अवसर पर संघ की सहयोगी संस्थाओं में धर्मलता महिला मंडल अध्यक्ष शकुंतला कांकरिया, श्रीललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष कपिल पिचा, चन्दना श्राविका मण्डल अध्यक्ष इंदु कुवाड़, धर्मदास युवा संगठन से देवेंद्र गादिया के अलावा अनेक निजी संस्थाओं व परिवार आदि ने भी तपस्वी बहन का बहुमान कर उनकी तपस्या की साता पूछी। प्रवर्तक श्री ने इस वर्ष की सबसे उग्र तपस्या कर एक नए कीर्तिमान की ओर आगे बढ़ रही तपस्वी बहन निर्मला को 113 उपवास के प्रत्याख्यान देते हुए उपस्थित धर्म परिषद को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर्यन्तराय कर्म के क्षयोपशम से दीर्घ तपस्या होती है।
प्रवर्तक श्री ने कहा कि निरन्तर तप करने व तपस्या की अनुमोदना, तपस्वी के गुणगान करने से वीर्यन्तराय कर्म क्षय होते है और जीव रसना पर विजय प्राप्त कर लेता है जिससे तपस्या का मन बनता है। पूज्य श्री महामोहनीय कर्म बन्ध के 30 कारणों की विवेचना द्वारा भव्य जीवों को उनसे बचाव के उपाय भी बता रहे है। युवा सन्त गिरिशमुनि ने भी धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सोच भी नही सकते इतनी बड़ी तपस्या निर्मला बहन ने कर दिखाई है। उनकी तपस्या जिनका क्षयोपशम विशेष है व वीर्यन्तराय कर्म क्षय हुए है उनके लिए अनुकरणीय है व कर्म बन्धन तोड़ने की दृष्टि से सबके लिए अनुमोदनिय भी है। इस अवसर पर आनेक स्थानों से श्रद्धालु गुरु दर्शन वंदन को आये जिनके आतिथ्य सत्कार का लाभ श्रीसंघ द्वारा लिया गया। धर्मसभा का संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने किया व आभार संघ मंत्री प्रदीप गादिया ने माना।
निर्मला बहन नाहर के थांदला नगर आगमन पर आईजा पत्रकार संघ में भी अभूतपूर्व उत्साह था। आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर के निवास पर निर्मला बहन नाहर का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, चिराग घोड़ावत, नितिन नाहर आदि उपस्थित थे। वही आईजा पदाधिकारी समकित तलेरा, कमलेश जैन, सिद्धार्थ कांकरिया, पंकज चौरड़िया, अजय सेठिया, जितेन्द्र सी घोड़ावत आदि ने भी तपस्वी बहन के दीर्घ तपस्या की सुखसाता पूछते हुए उनके यशस्वी जीवन की मंगल कामना की।
Post a Comment