अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा बुधवार 11-11-2020 को एक आदेश जारी किया गया, आदेश के अंतर्गत झाबुआ जिले के 30 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया, पेटलावद तथा रायपुरिया थाना के अंतर्गत लगभग 12 पुलिसकर्मियों का जिले के अंतर्गत किया गया तबादला, झाबुआ जिला अधीक्षक के आदेश अनुसार पेटलावद थाना के अंतर्गत मुख्य रूप से सारंगी चौकी प्रभारी उषा अलावा का स्थानांतरण जिला झाबुआ कोतवाली में किया गया तथा कोतवाली झाबुआ से पल्लवी भाभर स्थानांतरण सारंगी चौकी प्रभारी के रूप में किया गया।
Post a Comment