Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

Deepawali Dussehra Milan Program and Organizational Meeting concluded at Thandla

थांदला ।  दिनांक 11/11/2020 बुधवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ का दीपावली एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम एवं संगठनात्मक बैठक विकास खंड थांदला की नई कृषि उपज मंडी परिसर थांदला में संपन्न हुई।

बैठक में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न स्थानीय,संभागीय एवं प्रादेशिक समस्याओं पर चर्चा हुई संकुल एवं ब्लाक स्तर पर वेतन, एरियर एवं अन्य व्यक्तिगत कार्यों , बकाया भुगतान आदि के लिए अध्यापकों को परेशान करने,जानबूझ कर विभिन्न नियमों एवं तकनीकी कारणों का बहाना बनाकर उनके कार्यों में व्यवधान पैदा करने, समय पर कार्य नहीं करने,  आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने , शोषण करने आदि समस्त बिंदुओं पर चर्चा हुई । पुरानी पेंशन बहाली हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं प्रांताध्यक्ष आदरणीय भरत जी पटेल के नेतृत्व में पूर्ण रूप से तन मन धन से समर्पित होकर संघ के निर्देशानुसार एवं योजना अनुसार आर पार के संघर्ष के लिए तैयारी एवं संगठन की मजबूती , आजीवन सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई ।

बैठक में सभी साथियों ने अपने विचार एवं समस्याएं तथा सुझाव बताए  एवं उनके निराकरण हेतु चर्चा हुई।

बैठक में विशेष रूप से प्रांताध्यक्ष आदरणीय भरत जी पटेल साहब द्वारा जिले की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक एवं उज्जैन संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री प्रकाश जी शुक्ला एवं उज्जैन संभाग के सचिव तथा आजीवन सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री पवन जी ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।उन्होंने सब की बातों ओर समस्याओं को सुना एवं नोट किया तथा समस्त साथियों की समस्याओं को प्रांताध्यक्ष के माध्यम से निराकरण करवाने का वादा किया।


उपस्थित अतिथियों द्वारा संघ की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन कर  दस दिवस में पुनर्गठन करने एवं आजीवन सदस्यता अभियान में आ रही दिक्कतों को स्पष्ट किया तथा आजीवन सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का कहा गया । बैठक को मुख्यत दोनों अतिथियों के साथ श्री जवानसिंह बारिया, दिवान सिंह  जी भूरिया , करण सिंह जी खोखर , रामचंद्र मेडा , सुवाल बारिया , महेश बामनिया , गेंदालाल गणावा , वालचंद निनामा ,  रोशनी मेडा  आदि ने संबोधित किया । बैठक में मुख्य रूप से रानापुर ब्लाक से कांतिलाल मेडा , झाबुआ से दिनेश बिलवाल , पेटलावद से धनराज भूरिया , मेघनगर से कमल भाभर , थांदला से मिठू सिंह गणावा ने अपने विचार रखे एवं अपने अपने ब्लाकों की समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा करी ।


उक्त बैठक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के  समस्त आजीवन सदस्य एवं सक्रिय सदस्य तथा अन्य सभी साथी भाई बहिन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

आज की दीपावली दशहरा मिलन बैठक में उपस्थित हुवे समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों ,समस्त आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिले के आजीवन एवं सक्रिय सदस्यों  एवं अध्यापक शिक्षक संवर्ग के समस्त  साथी भाई बहनों को सपरिवार पुनः दीपोत्सव पर्व की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां देते हुवे सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लाक थांदला द्वारा व्यक्त किया गया।अल्पाहार पश्चात बैठक का समापन हुआ।बैठक का संचालन श्री मंशाराम जी गरवाल द्वारा किया गया 

Post a Comment

Previous Post Next Post