Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट

Pledge administered to employees on Constitution Day.

रानापुर । नगर में गुरुवार को   संविधान दिवस के उपलक्ष में विकासखंड के खंड शिक्षा कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय के कर्मचारियों को खंड शिक्षाधिकारी सोमसिंह भूरिया एवं बीआरसी कनिया पालीवाल ने संविधान की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अधिकारियों ने संविधान के मुख्य बिंदुओं का वाचन कर समस्त कर्मचारियों को सुनाया एवं समस्त कर्मचारियों को संविधान के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी । इस अवसर पर सीएससी कल्पेश जैन जितेंद्र जैन दिलीप जैन अरविंद मोगरा , केसर सिंह मोरी,पांगु सिंह संजय परमार ,असलम खान समावेश के अशोक मेहंदीया, हरीश, कुंवर सिंह मोरी, जैनु भाबोर दिनेश डबगर एवं बीएससी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post