अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट
खंडवा । मूंदी मे थाने से करीबन 300फुट दूरी पर खण्डवा से मूंदी तरफ आ रही मारूति वेन से बाइक चालक तेजी से टकराया । बाइक चालक की मौके पर ही मौत होने की खबर है घटना रात आठ बजे के आसपास की है।
बताया जाता है मौत का शिकार हुआ गोविन्द पिता शोभाराम जाति भिलाला ग्राम काकरिया थाना मूंदी का निवासी है जो निजी यात्री बस मे हेल्पर का काम करता था । बाइक पर पीछे बैठा गोविन्द का मासूम भतीजा नैतिक पिता मदन उम्र 08 साल गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके दोनो पैर मे फ्रेक्चर होने की बात डा. गगन दिलावरे बताई है । प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बाइक चालक शराब के नशे मे धुत्त था । इसके चलते यह दर्दनाक घटना हुई।
मारूति मे दो लोग बेठे थे जो खण्डवा से मोटर पम्प लेकर कालमुखी जा रहे थे । मारूति वेन के चालक का नाम मारूति पिता मोतीराम बताया गया है वे भी बुरी तरह जख्मी हुये है । डा. दिलावरे ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल नैतिक कुमार एवं मारूति पिता मोतीराम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Post a Comment