Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान सिंह मुजाल्दा की रिपोर्ट

Memorandum submitted to the Dhar City Magistrate Madam in the name of Higher Education Department Bhopal for admission seats in PG College

धार । आदिवासी छात्र संगठन ने धार पीजी कॉलेज में प्रवेश सीटों में आ रही कमी के कारण हजारों की संख्या में विद्यार्थी प्रवेश से वंचित होते नजर आ रहे हैं इसको लेकर आदिवासी छात्र संगठन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन भोपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम धार सिटी मजिस्ट्रेट मैडम को 40% सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया आदिवासी छात्र संगठन का यह भी आरोप है कि धार पीजी कॉलेज में जब जिस विभाग में 55-60% प्रतिशत वाले विद्यार्थियों का फॉर्म जमा है फिर भी वहां पर 60- 65% वाले विद्यार्थियों का नाम ना आना और 52 55% वाले विद्यार्थियों का नाम आ जाना आदिवासी छात्र संगठन ने फर्जीवाड़े का आरोप भी लगाया आदिवासी छात्र संगठन ने यह तक चेतावनी दे डाली कि अगर 40% सीटें वर्दी नहीं होती है तो आदिवासी छात्र संगठन धार पीजी कॉलेज में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू करेगा और जब तक 40% सीटें नहीं बढ़ाई जाती है तब तक आदिवासी छात्र संगठन धरना प्रदर्शन जारी रखेगा ज्ञापन के दौरान आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा धार जिला अध्यक्ष महेश डामोर जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील रावत टुलसिंह सोलंकी कैलाश मेहता गलसिंह रावत छात्रा निशा गणावा कविता मावी सपना मावी ललिता बघेल ममता ओहरिया आदि छात्र छात्राएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post