Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से सरदार सिंह देसाई की रिपोर्ट
Excise department took action on illegal liquor
कुक्षी । दिनांक 06.11.2020 को धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनौरा के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बलवानी के नलपुर फलिया में फरार आरोपी वाल सिंह पिता जुवान सिंह बामनिया के रहवासी मकान पर दबिश देकर 144 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन तथा रॉयल सेलेक्ट व्हिस्की शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क) 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 63,750/- रु है।


उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला,आरक्षक पदमा बघेल,रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post