Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Launch of National Newborn Week Program.

अलीराजपुर । राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय अलीराजपुर सिविल सर्जन डॉ. के.सी.गुप्ता एवं नोड़ल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भयडिया द्वारा किया गया। नवजात् शिशु मृत्यु दर में कमी लाना मघ्यप्रदे शासन का एक प्रमुख लक्ष्य है, इसी उदेय से जिले में भारत शासन के दिा निर्देानुसार राष्ट्रीय नवजात् शिशु सप्ताह का आयोजन 29 नवंबर 2020 तक आयोजित होगा, उक्त सप्ताह के तहत स्वास्थ्य संस्थाओ एवं समुदाय स्तर पर नवजात शिशु की देखभाल की गुणवत्ता सुधार तथा समानता ओर गरिमा सुनिचित करना है, जिससे नवजात् शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके।


इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. प्रितिबाला राठौड जिला कार्यक्रम प्रंबधक, डॉ. सचिन पाटीदार शहरी क्षेत्र के नोड़ल अधिकारी, डॉ. अमित अजनार मेडिकल ऑफिसर, डॉ. प्रेमप्रका पटेल मेडिकल ऑफिसर, श्रीमती ए.एस. गिरजा ए.एन.एम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post