अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा
मेघनगर । रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी की जितोड़ मेहनत से नए प्रकल्प का शुभारंभ समारोह में पहले चरण में अनुविभागीय अधिकारी एलएन गर्ग व इंदौर से रोटरी इंटरनेशनल से न्यू क्लब एक्टिविटी चेयरमैन सरजीव पटेल ने किया रोटरी क्लब अपना मेघनगर के इस प्रकल्प के अंतर्गत मेघनगर ब्लॉक के ग्रामीण स्कूलों में एकवागार्ड वॉटर प्यूरीफायर मशीन लगाई जाएगी जिससे सभी 40 संकुल ओं के ग्रामीण बच्चों को फ्लोराइड मुफ्त पानी मिल सकेगा
जल ही जीवन है और जल्द से ही हमारे शरीर का 70% भाग जल से बना हुआ है साफ व स्वच्छ जल से हमारा शरीर का विकास तेजी से यही उद्देश्य के साथ रोटरी क्लब अपना की पहल से 40 मशीनें शुरुआती दौर में ग्रामीण अंचल विद्यालय तक लगाई, इस प्रकार के कार्यों से सेवा का नया दौर रोटरी कर रहीअपने उद्बोधन में एसडीएम एल एन गर्ग ने सराहना करते हुए कहा रोटरी चिकित्सा उपकरण के लिए जगह के निवेदन को प्रशासन ने स्वीकारा व पूरी मदद का आश्वासन दिया. समारोह में अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना मेघनगर के वरिष्ठ विनोद बाफना,मांगीलाल नायक, दिलीप नायक, निलेश भानपुरिया, जयंत सिंघल, डॉक्टर किशोर नायक, दीपक व्यास, गोविंद सिंह चौहान झाबुआ जिले के प्रख्यात कवि निसार पठान, कयूम खान आदि ने किया।
समारोह के दूसरे चरण में रोटरी झोन 19 से आए रोटरी क्लब जोबट, रोटरी क्लब दाहोद, रोटरी आजाद झाबुआ, रोटरी क्लब झाबुआ मेन, रोटरी क्लब अपना न्यू पेटलावद आदि को 19-20 में किए गए कार्यों का सम्मान झोनल असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री की ओर से एस डी एम एल.एन.गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री, इंदौर से पधारे सरजीव पटेल ने किया।
समारोह के तृतीय चरण में 1920 के स्वर्णिम कार्यकाल के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष महेश प्रजापत का सम्मान अतिथियों ने किया. समारोह के अंत में 19-20 के कार्यकाल के ए.जी. रो.भरत मिस्त्री का स्वागत शाल श्रीफल से उद्योगपति विनोद बाफना, सरजीव पटेल व पधारे क्लबों ने किया. श्री मिस्त्री को वेन्यू आफ़ रोटरी के क्रिस्टल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में के प्रमुख वक्ताओं में निलेश भानपुरिया,कवि निसार पठान, अध्यक्ष पंकज राका ने अपने उद्बोधन में वर्ष 20-21 के कार्यों का उल्लेख करते हुए रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दी गई गाइडलाइन कोविड-19 के बारे में बताते हुए क्लब के आने वाले प्रकल्पो के बारे में अवगत कराया रोटरी क्लब के सभी साथियों का उत्साहवर्धन श्री विनोद बाफना ने किया व आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन सुमीत जैन ने किया।
Post a Comment