अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । मस्जिद मौलाना अब्दुल रशीद अशरफी RA, अंसार नगर, बुरहानपुर के प्रबंधन हेतु एक कमेटी के गठन पर विचार-विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी की अध्यक्षता में सोमवार को रात्रि 9:00 बजे किया गया। हाफिज मोहम्मद अमीन चिश्ती ने पवित्र कुरान की तिलावत अपने विशेष अंदाज में करके इस पवित्र मीटिंग का शुभारंभ किया। हिंदुस्तानी मस्जिद, मंडी बाजार बुरहानपुर के इमाम कारी अब्दुल रशीद चिश्ती और मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षक हाजी आरिफ अंसारी अलीग ने सरकारे बुरहानपुर और उनके परिवार द्वारा दी गई सेवाओं और उपलब्धियों पर दोनों वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए सर्व समिति से मस्जिद कमेटी का गठन करने की अपील की।
सर्वसम्मति से मौलाना अहमद अशरफ अशरफी को मुख्य संरक्षक,, हाजी आरिफ अंसारी अली ग, हाजी अफजाल सिद्धीक अकबर, हाजी कारी इकबाल जिया, हाजी सलीम मेहंदी और लियाकत सरदार को संरक्षक,, हाजी इकबाल अहमद को अध्यक्ष,, मजहर अंसारी और शौकत मुकदम को उपाध्यक्ष, हाफ़िज़ मोहम्मद अमीन चिश्ती को सचिव एवं मोहम्मद अजहर अंसारी और मोहम्मद वसीम मामू को सह सचिव निर्वाचित किया गया।
कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में मतीन कंट्रोल वाले, मोहम्मद शकील, कारी मोहम्मद रईस फारुकी, मोहम्मद मंजूर अंसारी, मुजाहिद अंसारी, मोहम्मद इकराम चुन्नू, मोहम्मद आसिफ मस्तूरी, हाजी मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आमीन अज़मत सरदार, मोहम्मद सलीम मुंबई वाले, मोहम्मद अलीम मोहम्मद सलीम, मोहम्मद तौसीफ मोहम्मद सादिक और नईम उल्लाह कलीमुल्लाह को चुना गया। निर्वाचन पश्चात मस्जिद के मुख्य संरक्षक अल्हाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी की दुआ के साथ मीटिंग के समापन की घोषणा की गई।
Post a Comment