Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Devuthani Gyaras festival celebrated by Sindhi socialists.

खंडवा ।  सिंधी कॉलोनी एवं पदम नगर में बुधवार को सिंधी समाजजनों द्वारा प्रबोधिनी देवउठनी एकादशी मनाई गई। इस अवसर पर बालकधाम को दुल्हन के रूप में सजाया जाकर गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी और सालिगराम का विवाह कराया गया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कॉलोनी स्थित बालक धाम में स्वामी स्वामी माधवदास जी के सानिध्य में वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुसार तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। शाम को लोगों ने घरों के बाहर आंगन में गन्ने का मंडप सजाया। उसमें तुलसी का पौधा व भगवान सालिगराम की मूर्ति रख परंपरागत रूप से उनका विवाह कराया। महिलाएं मंगल गीतों पर जमकर झूमी, पूजन के पूर्व घरों के बाहर दीप जलाए गए। समाजजनों द्वारा अपने घरों की छतों पर एवं आंगन में जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर सखी महिला विग द्वारा वकील विजय कोटवानी के निवास स्थान पर भी एक सामूहिक कार्यक्रम शासन के आदेशों एवं निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान भक्ति कोटवानी, नीलम बजाज, सोनिया फुंदवानी, तानिया खैटपाल, रिया फुंदवानी, दीपिका कोटवानी, भूमि आहूजा, लक्ष्मी कोटवानी, नीलम पिंजानी, नायरा कंचन शोभा आहूजा, अनमोल कोटवानी, सीमा चंदवानी, महक कोटवानी, मानसी माखीजा, करिशमा जहानवी, कृति कोटवानी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाओं नें उपस्थित होकर पूजा अर्चना की।




Post a Comment

Previous Post Next Post