Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Deepawali meeting ceremony and Corona warrior honor ceremony held, social worker Mohanlal Rathore honored.

झकनावदा । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के संयुक्त तत्वाधान 2020 दीपावली मिलन समारोह एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन के मुख्य अतिथि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र जी बिलरवान एवं अतिथियों के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष दीपक जी बिलरवान, प्रदेश सलाहकार आनंद जी श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा उज्जैन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सेन, झाबुआ जिला प्रभारी रेखा भूरिया, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल राठौड़ उपस्थित रहे। 

आयोजन के पूर्व समस्त अतिथियों ने श्रृगेश्वर महादेव तीर्थ मैं विराजित बाबा महाकालेश्वर के दर्शन वंदन कर पूजन अर्चना की तत्पश्चात संगठन के सदस्यों द्वारा मंचासीन पदाधिकारियों का साफा दुपट्टा एवं महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन में धार जिले की प्रसिद्ध गायिका सुश्री वर्षा कुमावत में मां शारदा वंदना, गणेश वंदना सर आयोजन का श्रीगणेश किया। आयोजन में भोपाल से पधारे संतोष जी पुष्पद प्रदेश कोषाध्यक्ष ,सतीश सैनी प्रदेश सचिव, मुकेश बैरागी भोपाल संभाग अध्यक्ष, पवन शर्मा राजगढ़ जिला अध्यक्ष, लोकेश पुष्पद संभागीय प्रभारी भोपाल एवं अंकित राय का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।


इनकी सेवांए सराहनीय है

 वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते एक और पूरा देश संक्रमण से जूझ रहा था इस बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सेवा दी गई थी उसी को देखते हुए कोरोना योद्धा के रूप में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, बैंक कर्मियों, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं ग्राम पंचायत सचिवों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया।


इनका हुआ सम्मान

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के मध्य प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन), कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहार, संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र जी बिलरवान, प्रदेश अध्यक्ष दीपक जी बिलरवान, मध्यप्रदेश सह सचिव मनीष कुमट (जैन) ,पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष संजय व्यास का झाबुआ जिला इकाई धार जिला इकाई पेटलावद तहसील थांदला तहसील राणापुर तहसील सरदारपुर तहसील के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने साल साफा एवं उपहार बैठकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post