Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Collector Rohit Singh was overwhelmed by the beautification of Shrageswar Dham

झकनावदा । शुक्रवार को  पेटलावद जनपद पंचायत के भ्रमण पर निकले जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए जिले के प्रसिद्ध मधु कन्या नदी एवं माही नदी के तट पर बसे श्रगेश्वर महादेव धाम पहुंचे जहां कलेक्टर रोहित सिंह एवं एसडीएम शिशिर गेमावत ने मंदिर में विराजित बाबा महाकाल पंचमुखी हनुमान जी माही माताजी एवं ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशीगिरी जी महाराज की प्रतिमा के दर्शन वंदन कर। श्रगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही श्रगेश्वर धाम पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह के प्रथम आगमन पर महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, सरपंच पति ग्राम पंचायत भैरुपाड़ा राधेलाल वसुनिया, सहायक सचिव रतनलाल सिंगाड़ द्वारा कलेक्टर श्री रोहित सिंह का साफा बांधकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। तत्पश्चात कलेक्टर  रोहित सिंह ने श्रगेश्वर धाम के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर प्रशंसा  करते हुए पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर जी गेमावत से कहा कि शासन- प्रशासन के द्वारा जो भी इस धाम के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला एवं  जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अभय वोहरा, लक्ष्मण चौधरी, वीरेंद्र गोस्वामी, महाकाल पुजारी राजेश शर्मा शांतिलाल चौधरी,शांतिलाल काँसवा, रामेश्वर भाई,अनिल गुंडिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post