अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों व शिक्षकों के द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गोद लिए गए गांव बाड़कुआ में आज प्रातः 9 बजे शिक्षकों के मार्गदर्शन में दीपालवी पर्व मनाया गया, बच्चो के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी विगत 30 दिनों से की जा रही थी जिसमे बच्चो के द्वारा कपड़ो व अन्य आवश्यक सामग्रियों का संग्रहण विद्यालय में किया गया, कार्यक्रम तुलसी विवाह के अवसर पर होने से बच्चो द्वारा तुलसी के पौधे का वितरण करने का विचार किया गया व संस्था के बगीचे में बच्चो द्वारा तुलसी के पौधे तैयार किये गए, वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या कोरोना महामारी को ध्यान में रखने पर कार्यक्रम करना बहुत मुश्किल माना जा रहा था परंतु शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चो द्वारा मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के पहले पड़ाव में उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को मास्क वितरण कर मास्क लगवाए गए व सभी के हाथ संस्था के बच्चो द्वारा सेनिटाइज करवाये गए, तत्पश्चात संस्था प्रमुख व शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना महामारी से लड़ने के उपाय बताए गए संस्था के ओम शर्मा ने जय श्री राम के जय घोष के साथ विषय पर चर्चा हुई। दीपावली पर्व क्यों मनाया जाता है उसके बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में बच्चो द्वारा संग्रहित किये गए कपड़े, गरम कपड़े, कम्बल, कोरोना महामारी से लड़ने हेतु काढ़ा व तुलसी के पौधे का वितरण ग्रामीणों में किया गया। कार्यक्रम में शारदा समूह के प्रमुख ओम शर्मा, किरण शर्मा, मयंक रुनवाल, संस्था की प्राचार्या अम्बिका टवली उपप्राचार्य विनय डामोर व अन्य शिक्षक गण व संस्था के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Post a Comment