Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Commendable initiative, one day health camp for education and health trust, free treatment up to 5 lakh.

झाबुआ । शिक्षा एवं स्वास्थ न्यास आरोग्य भारती, रोटरी क्लब आज़ाद के संयोजन में स्थानिय मां त्रिपुरा मेमोरियल हॉस्पिटल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 नवम्बर शुक्रवार को 12 से 4 बजे तक किया जायेगा।

जानकारी के मुतबीक देवास जिले में स्थित अमलतास हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से वहीं के स्पेशल चिकित्सकों की टीम के साथ झाबुआ में पहली बार विशाल सुपर स्पेशिलीटी एवं मल्टी स्पेशलिटि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्पेशल डॉक्टरस टीम के द्वारा सभी बिमारियों का निशुल्क परामर्श दिया जायेगा। 

हर्निया, अपेंडिस्क, कान का बहना, मोतियाबिंद, गठिया बाद, स्त्री रोग, दाद खाद खुजली, बच्चेदानी का आपरेशन, अस्थमा, बाल रोग, पाइल्स, साँस की बिमारी, पोस्टेट, नाक का बहना, जली चमड़ी का ओपरेशन, केन्सर, जोड़ो का प्रत्यारोपण, पथरी इत्यादि बिमारियों का निशुल्क उपचार किया जायेगा। 


27 नवम्बर 2020 स्थानिय मां त्रिपुरा मेमोरियल हॉस्पिटल में 12 बजे से 4 बजे तक के इस विशेष आयोजन में सभी मरीज़ पुरानी जांच रिपोर्ट को साथ ले जाना होगी जिससे चिकित्सक को उपचार में सहयोग मिले।



Post a Comment

Previous Post Next Post