अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर । विदेशी सामान का बहिष्कार व स्वदेशी सामग्री का उपयोग का दिया संदेश अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के बेनर तले दिपावली के शुभ अवसर पर पंचेश्वर मंदिर के समीप की बस्ती में जाकर मिट्टी के दिए, तेल ,बाती, व बच्चों को फुलझड़ी और मिठाई का वितरण महिला इकाई के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती ज्योति जोशी, जिला अध्यक्ष सूरज जोशी,युवा अध्यक्ष अमिता जोशी, संध्या पांडे , मीना ओझा , अर्चना उपाध्याय, निलम शर्मा, दीपा सिहोंटा पूजा शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास उपस्थित रहते हुए, महिला इकाई का आभार माना।
संगठन की ओर से आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग कीजिए एवं व्यापार और हमारे देश को मजबूती दीजिए।
Post a Comment