अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट
खंडवा । मांधाता उप चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा डोर टू डोर केम्पेन किया गया खंडवा युवक कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद पंवार ने बताया कि विगत 20 दिनों से युवक कांग्रेस घर घर जाकर कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए सम्पूर्ण मान्धाता विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है एवं कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह जी के साथ मूंदी के वार्ड क्रमांक 3,4,5 और ग्राम जामन्या, इंजलवाड़ा में कदम से कदम मिलाकर प्रचार कर जिताने की अपील एवं मध्य प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील आम जनता से की जा रही है शहज़ाद पवार ने बताया कि हमारी टीम कई दिनों से मांधाता के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समूह बनाकर कार्य कर रही है प्रतिभा रघुवंशी राष्ट्रीय महासचिव युवक कांग्रेस, भईया जी पवार राष्ट्रीय महासचिव, दीपक चोटीवाला जी राष्ट्रीय सचिव, अब्दुल कादर प्रदेश सचिव,अक्षत अग्रवाल, सलाहुद्दीन जोया, जुनेद खान द्वारा युवाओं की और आम जनता की मीटिंग लेकर, नुक्कड़ सभाएं कर, घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने में लगे हुए हैं एवम कमलनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की अपील आम जनता से की जा रही है।
Post a Comment