Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट✍️


 वर्षों बाद परिवार से मिला मानसिक रोगी।

थांदला । पिछले 06 वर्षों से अपने परिवार से बिछडें हुए व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलाया:- 05-06 माह से थांदला कस्बे में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति भिक्षावृत्ति कर इधर-उधर भटक रहा था। जिस पर थाना थांदला पुलिस एवं थांदला के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शकील पिता ईशाद मोहम्मद निवासी एम.जी. रोड़ थांदला के द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति से लगातार संपर्क कर उसकी देख-भाल करते हुए उसका नाम-पता पुछते रहे, जिस पर उसने अपना नाम प्रभात निवासी सीतामढ़ सोनवर्षा, बिहार का होना बताया।

जिस पर थांदला पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शकील द्वारा सीतामढ़ सोनवर्षा, बिहार में संपर्क किया एवं प्रभात के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला की उक्त व्यक्ति जिसका पुरा नाम पता प्रभात पिता रामेश्वर सिहं कुशवाह उम्र 27 वर्ष निवासी सीतामढ़ सोनवर्षा, बिहार का है जो मानसिक रूप से कमजोर है एवं सदर थाने का गुमशुदा है। जिस पर थाना सीतामढ़ सोनवर्षा, बिहार को जरिए मोबाईल से गुमशुदा प्रभात की सूचना दी गई। 

गुमशुदा के भाई सुभाष पिता रामेश्वर सिंह कुशवाह को तलब कर थाना थांदला पर प्रभात को नये कपड़े, जूते एवं सैनेटाजर, मास्क देकर उसके भाई सुभाष के सुपुर्द किया। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उचित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post