अग्री भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट
शांति समिति की बैठक संपन्न।
कुदंनपुर । आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक रानापुर तहसीलदार रवि चौहान की अध्यक्षता में पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली ने पंचायत भवन मे आयोजित कि । बैठक मे विशेष रूप से तहसीलदार नीतिन चौहान चौकी प्रभारी रमेश कोली संरपंच नरूभाई मछार। शाम 5 बजे बैठक रखी गई बैठक में रानापुर तहसीलदार नीतिन चौहान के द्वारा ग्रह विभाग की नई गाइडलाइंस के अनुसार पंडाल की साइज बडा दी जावे विसर्जन मे 10 लोगो को अनुमति दी गई गरबा पंडाल मे 100 लोगो को सोशलडिस्टेंसिंग के साथ अनुमति दी गई है । कार्यक्रम आयोजन के लिए झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी
से अनुमति लेकर कार्यक्रम करे कार्यक्रम में लगने वाले पंडाल एवं घट-स्थापना मे सोशलडिस्टेंसिंग , मास्क , सेनेटाईजर आदि का विशेष ध्यान आयोजक समिति द्वारा रखा जावे। चौकी प्रभारी रमेश कोली कुदंनपुर ने सभी लोगो को मिलकर शासन के निर्देशो का पालन करने को कहा सुरक्षा की दृष्टि से हर आयोजन मे पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा मे तत्पर रहेगी शांति समिति बैठक मे गांव के गण्यमान्य नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार बधु आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment