अग्रि भारत समाचार उज्जैन
“ऑपरेशन क्लीन” के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा क्रिकेट का सट्टा पकड़ा गया।
उज्जैन । पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश कुमार द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग महाकाल श्री रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “ ऑपरेशन क्लीन ” के तहत बदमाशो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इसी तारतम्य मे मुखबिर सूचना पर महाकांल पुलिस टीम द्वारा रात मे कोट मोहल्ला क्षेत्र मे दबिश दी गयी, जहां मकान की तीसरी मंजिल पर सट्टा खेला जा रहा था, पुलिस द्वारा घटनास्थल पर मिले आवश्यक सामान जैसे रजिस्टर एवं पर्चियां जब्त किये गये, तथा आरोपियों से 8 मोबाइल तथा 2 कम्प्यूटर सिस्टम भी जप्त किये गये। एवं महांकाल पुलिस द्वारा आरोपी भूरा पिता रसीद उम्र 32 वर्ष तथा ईशान पिता उस्मान उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 788/2020 धारा ¾ सट्टा एक्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
Post a Comment