Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

police remand

आनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

इंदौर । जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि श्रीमती अर्चना रघुवंशी न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी महू इंदौर  के न्यायालय में थाना महू के अपराध क्रमांक 266/2020 धारा 420,120-बी,34 भादवि एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3,4  में गिरुफतार शुदा आरोपी  मनोज मालवीय ऊर्फ गोंरी पिता कैलाश मालवीय उम्र 27 साल निवासी पालदा पत्थर मुण्डला रोड इंदौर को पेश किया गया एवं पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने का निवेदन इस आधार पर  किया  गया कि आरोपी से पूछताछ की जानी है एवं लैपटॉप एवं मोबाइल फ़ोन जप्त करना है अभियोजन की ओर से श्री बलबहादुर सिंह अलावा के द्वारा न्‍यायालय में उपस्थित होकर तर्क रखे गए । न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को दिनांक 15/10/2020 तक पुलिस अभिरक्षा मे रखे जाने का आदेश दिया गया। 

अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि, दिनांक 12/07/2020 को मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुइ  कि, राजू वर्मा निवासी देवपुरी कालोनी गुजरखेडा महू के किराये के मकान में रूपए पैसों का ऑनलाइन दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खेला जा रहा हैा सर्च वारंट लेकर मुखबिर की सूचना अनुसार थाने से राजू वर्मा के मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित किराये का कमरा जो कि अंदर से बंद था। जिसका दजवाजा खटखटाया तो एक मोटे लडके ने दरवाजा खोला मय फोर्स के साथ अंदर जाकर देखा तो तीन व्‍यक्ति फर्श पर बैठे हुए थे।

जिनके सामने लैपटॉप व अलग-अलग मोबाइल फोन एवं एक कॉपी रखी थी। दरवाजा खोलने वाले व्‍यक्ति के पास लगातार फोन आ रहे थे। इन व्‍यक्तियों का नाम पुछने पर उन्‍होने अपना नाम विकास पिता मनोहर यादव, जितेन्‍द्र पिता नारायण लोवंशी, हेमंत पिता अनिल गुप्‍ता, सोनू पिता संतोष गुप्‍ता होना बताया। 


इनके सामने रखे लैपटॉप की स्‍क्रीन पर आनलाईन गेम धन गेम चल रहा था पास ही रखे मोबाईल फोन पर अलग-अलग व्‍यक्तियों के कॉल व व्‍हाट्सएप मैसेज आ रहे थे। जिनमें सट्टे के अंको व रूपए पैसो के दाव के मैसेज आ रहे थे जिनके बारे में पुछने पर इन्‍होने बताया कि राजा वर्मा ने आनलाईन सट्टा खिलाने के लिए लैपटॉप व 02 मोबाईल दिये थे। इन्‍ही लैपटॉप व मोबाईल से हम राजा वर्मा ,शुभम कलमे, पलाश अभिचंदानी के कहने पर हार जीत के दाव आनलाईन लगाकर सट्टा खिलवाते थे। 


इसके बदले में राजा वर्मा हमे पृथक-पृथक 20 हजार रूपए महिने के देता है राजा वर्मा,शुभम कलमे, पलाश अभिचंदानी और हम सभी मिलकर आनलाईन सट्टा खिलवाकर लोगों से अधिक रूपए कमाने का लालच देकर छल करके रूपए कमाते हैा इन व्‍यक्तियों के द्वारा हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाकर जनता से छल कर अवैध लाभ अर्जित किया जाता है। इन सभी व्‍यक्यिों से लैपटॉप व मोबाईल फोन  जप्‍त कर थाना आकर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में ‍लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post