Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा

meghnagar

नही होगा रावण दहन, सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में निर्णय।

मेघनगर । थाना प्रांगण में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में आज सर्वसम्मति से रावण दहन नही करने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय पर बैठक में उपस्थित पत्रकारो, नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक बंधुओ, मंदिर समिति केँ प्रतिनिधियों केँ साथ सामाजिक संस्थाओं केँ सभी प्रतिनिधियों ने एक सुर में इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपनी सहमति दी....बैठक शुरू होने केँ पूर्व एसडीएम एलएन गर्ग, सीएमओ विकास डाबर, तहसीलदार शक्तिसिंह ने स्थानीय लोगो से इस बार दशहरे पर रावण दहन वाले दिन एकत्रित होने वाली भीड़ और इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना पर स्थानीय लोगो से चर्चा की. पूरी चर्चा में आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ की प्राथमिकता देखते हुए सभी ने एकमत होकर इस बात का निर्णय लिया कि इस बार रावण दहन नही होगा. इस बैठक मे नवरात्रि को लेकर शासन केँ निर्देशो को पुनः बताया गया. उपस्थित सभी लोगो से सहयोग की अपील की गयी।




Post a Comment

Previous Post Next Post