Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट✍️


गांधी जयंती से शुरू किया लायंस सेवा सप्ताह।


थांदला । लायंस क्लब थांदला द्वारा प्रतिवर्ष कि जाने वाली सेवा गतीविधि के दौरान मनाया जाने वाले सेवा सप्ताह का शुभारंभ स्थानीय नगर पंचायत के कचरा वाहन चालकों का सम्मान कर किया गया। नगर पंचायत परिसर में स्थित इंदौर स्टेडियम में लायंस क्लब थांदला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता  कुन्दन अरोड़ा, विशेष अतिथि के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौहान थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष बद्रीलाल गुप्ता ने की ।  सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर  आयोजित इस कार्यक्रम में नगर से कचरा एकत्रित करने वाले नगर पंचायत के वाहन चालकों एवं सहयोगीयों को टीशर्ट, सेनेटाइज़र, साबुन एंव केप के किट वितरित किये गए । आयोजन को सम्बोधीत करते हुए

मुख्य अतिथि कुन्दन अरोड़ा ने कहा की लायन्स क्लब समाज की अन्तीम पंक्ती में खड़े व्यक्तियों की सेवा कर अपना मानव धर्म एवं क्लब के उद्देष्य को चरितार्थ कर रहा है। यह कार्य ऐसी गति से सतत चलता रहे । इस सेवा कार्य मे अधिकाधिक युवा सदस्यों को भी जोड़कर ऐसे आयोजनो को ओर भी गति दी जाने की आवश्यकता है । उन्होंने सफाई कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 5 माह से इस कोरोना महामारी के दौर में वे अपनी जान की परवाह न करते हुए नगर की स्वच्छता को बनाये हुए है । अरोड़ा ने सफाई कर्मियों व वाहन चालकों को संदेश दिया कि अपने बचाव के दृष्टिगत इस महामारी के दौर में वे मास्क, केप व सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करते हुए अपनी सेवा देते रहे । थांदला लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान किये जा रहे सेवा कार्य सराहनिय है ।

आयोजन में विशेष अतिथि मुख्य नपा अधिकारी अशोक चौहान ने कहा की सेवा का दुसरा नाम ही लायंस क्लब है कोरोना के इस दौर में अपने सेवा कार्यो संचालन को सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों में गतिविधियां करते जारी रखना ही सच्ची मानव सेवा है। महात्मा गांधि के सेवा संकल्पों को अपने सेवा कार्याे  में लायंस क्लब द्वारा सम्मीलित कर जन सेवा कि जा रही है साथ ही कोराना की रोकथाम हेतु भी किये जा रहे प्रयास सराहनिय है।  आयोजित कार्यक्रम का लांयस परम्परा अनुसार  राष्ट्रगान एवं विश्व प्रार्थना के साथ प्रारंभ किया गया। ततपश्चात अतिथियों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। विश्व प्रार्थन का वाचन लायन डा.ओम प्रकाश बजाज द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत उद्भोदन वरिष्ठ लायन सदस्य पुनमचन्द गादिया एवं प्रकाष चन्द्र घोड़ावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष बी.एल.गुप्ता ने कहा कि सेवा के पर्याय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती से लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें पुरे सप्ताह अलग अलग सेवा गतिविधी कि जावेगी । 

जिसके दौरान कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कचरा वाहन चालको का सम्मान आयोजन  किया गया व साथ ही कोविड की रोकथाम हेतु मास्क ,सेनेटाईजर  एवं साबुन का वितरण भी अतिथीयों के माध्यम से किया गया। साथ ही आगामी साप्ताहीक आयोजन की रुपरेखा उपस्थीत जनों के समक्ष प्रस्तुत की। आयोजन में लायंस क्लब के लायन व्हीआर अरोरा, लायन श्रीमंत अरोड़ा , लायन दिनकर वाजपई, लायन प्रषांत उपाध्याय, शब्बीर बोहरा एवं न.प.कर्मचारी गण उपस्थीत रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन ऋशी भट्ट ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post