अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
संस्था गो सेवाभारती की वर्ष 2020 - 21 की नवीन कार्यकारिणी गठित।
इंदौर । गोमाता के संरक्षण व सेवा के लिए सक्रिय व प्रतिबद्ध संस्था गो सेवाभारती इंदौर की वर्ष 2020-21की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा संस्था संस्थापक श्री हुक़ूमचंदजी सावला ने की। इनमें निम्न पदाधिकारीयो को नियुक्त किया गया।
संयोजक :-- अशोक गुप्ता,
सह संयोजक :-- कैलाशचंद्र खंडेलवाल अध्यक्ष :-- वीरेन्द्रसिंह धाकड़, कार्यकरी अध्यक्ष :-- सुरेश पिंगले, महामंत्री :-- राजेन्द्र असावा, प्रचार प्रमुख :-- बुरहानुद्दीन शकरूवाला ।
कार्यालय प्रमुख :-- मुरारीलाल माहेश्वरी,
कोषाध्यक्ष :-- पंकज अग्रवाल, वित्तीय प्रभारी :-- अनिल जैन, गो-चिकित्सा प्रभारी :-- डॉ बी एस कराडा,
विधि सहायता प्रमुख :-- एडवोकेट विक्रम दुबे,
गोशाला प्रभारी :-- योगेश होलानी, उपाध्यक्ष :-- सर्व श्री रमेश जुलानिया, तेजकरण पोरवाल, प्रदीप गोयल, दिलीप जैन, बाबुलाल अग्रवाल, मुकेश थावरनी,
मंत्री- चंद्रशेखर स्वामी, लक्ष्मीनारायण मेडतवाल, उपेन्द्र जैन, द्वारकेश दुबे, रामचन्द्र काकाणी, वेदांत मिश्रा सहमंत्री ,सचिन अग्रवाल, ललित बाहेती, शरद पसारी, रत्नेश टोंग्या, राजेश अरोरा, नारायण पलोड़
कार्यकारिणी ,अभिषेक झवर, संजय शर्मा, महेश शर्मा, निलेश गंगराड़े, दिनेश आगार, पंकज शर्मा, प्रदीप बाहेती, नरेश अग्रवाल, सुमित कुमार, गणेश अग्रवाल,निमेष मेहता, हलके राम शर्मा, योगेंद्र वर्मा नियुक्त हुए।
Post a Comment