Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

baalak utkrsht praachaary moolachand gupta sevaanivrtt hue

थांदला । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मूलचंद गुप्ता व सहायक ग्रेड-2 श्रीमती गायत्री शर्मा, सहायक शिक्षिका श्रीमती दुर्गा भट्ट तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती लीलाबाई भाटी व श्रीमती मंगलीबाई निनामा का विदाई समारोह विद्यालय पर आयोजित किया गया, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व शाल श्रीफल भेंट किए, खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा बताया गया कि प्राचार्य गुप्ताजी की प्रथम नियुक्ति दिनांक 19/09/1980 को झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के माध्यमिक विद्यालय घुघरी में हुई थी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में रिक्त पद जीव विज्ञान व्याख्याता के पद पर 26 दिसंबर 1994 को ज्वाइन किया तब से निरंतर आप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला पर ही सतत 26 वर्ष की सेवा प्रदाय की व व्याख्याता पद पर रहते हुए आपके मोटिवेशन एवं सकारात्मक प्रेरणा से संस्था के छात्र अनुविभागीय अधिकारी पद पर आसीन हैं तथा नरेश डामेशा जो सर कि प्रथम बेच का छात्र था जो वर्तमान में न्यूरो सर्जन बनकर इंदौर में कार्यरत है व कई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर एवं सरकारी पदों पर सरकारी सेवाओं में कार्यरत है, गुप्ताजी के कार्यकाल में व्यवसाय पाठ्यक्रम बैंकिंग, रिटेल व कृषि की सफल शुरुआत हुई, आपके कार्यकाल में महामहिम राज्यपाल नागालैंड तथा मणिपुर का सफल दौरा संपन्न हुआ जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, विदाई समारोह के अवसर पर बीईओ स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, बीआरसी अंतरसिंह रावत, प्राचार्य के पी सिंह, जैन सर, सेवानिवृत्त शुक्ला सर, किशोर आचार्य, बेरागी सर, जयेंद्र तिवारी, हेमेंद्र चंद्रावत व समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक संजय धानक द्वारा किया गया व आभार जयेंद्र शर्मा द्वारा व्यक्त किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post