संवाददाता अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।
कल्याणपुरा । नगर में मंगलवार को बड़ी धूमधाम से भागवत कथा में नंद महोत्सव भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से ऑडी अपार श्रद्धा के साथ सभी ने मनाया आज कथा का पंचम दिवस जिसमें कथा के दृष्टांत देते हुए भागवत प्रवक्ता में महोत्सव की दिव्य कथा सुनाएं श्रद्धा से जनमानस श्रद्धालु भाव विभोर भक्ति के रस में सरोवर हो गए कथा प्रवक्ता अखिल विश्व धर्म ज्ञान प्रचार मंडल एवं धर्म संघ जिला धार के अध्यक्ष कृष्णाश्रय पंडित श्री प्रेम नारायण जी पौराणिक द्वारा वाचन किया जा रहा है जिस का समापन गुरुवार को किया जाएगा दिव्य भगवान भागवत की विशाल शोभायात्रा के साथ समापन किया जाएगा उक्त बात गांव के कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित श्री दीपक जी शर्मा एवं महिला मंडल के द्वारा जानकारी मिली विधिकार्य पंडित श्री लक्ष्मीनारायण जी पौराणिक नर्मदा तट अन्नपूर्णा आश्रम खेड़ा के द्वारा किया जा रहा है ।
Post a Comment