अग्रि भारत समाचार से लखन मंडलोई की रिपोर्ट
भीकनगांव । नारी शक्ति संगठन की बहनों ने मिलकर सुदामा पार्क के पास निकट मोहल्ला खत्रियान में एक जरूरतमंद कन्या की शादी में घरेलू जरूरत का सामान जैसे साड़ी, पैंट शर्ट के जोड़े, चांदी की पाजेब,3 जोड़ी चांदी के बिछुए ,कानों की बाली, नथ, क्रोकरी का सामान ,दुल्हन की चुनरी ,सूट ,स्टील के बर्तन, डिनर सेट,नॉन स्टिक प्रेस्टीज कुकर, नकद धनराशि,आदि सामान देकर सभी बहनों ने अपनी सहभागिता निभाकर बिटिया को आशीर्वाद प्रदान किया। कोरोना कोविड-19 की वजह से अप्रैल माह से नारी शक्ति संगठन का कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था।
हम सभी बहनों का परम सौभाग्य है कि नवरात्रों में हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष पूनम गोयल ,महामंत्री शारदा चौधरी, उपाध्यक्ष पूनम सैनी, गार्गी अग्रवाल, मंत्री मीना त्यागी ,सुषमा अग्रवाल, मीनू चौधरी कोषाध्यक्ष मृदुला ,नीता शर्मा , प्रतिभा शर्मा , मुनेश गौतम, रामकोर ,ममता वर्मा , वसु शर्मा , यशोदा खन्ना , नीलम, प्राची शर्मा आदि उपस्थित रही।
Post a Comment