Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

कुख्यात इनामी अंतर्राज्यीय डकैत एवं नकाबजन नूर सिंह को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 09,10, 2020 को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि थाना काकनवानी का निगरानी बदमाश नूर सिंह पिता रूप सिंह कटारा उम्र 40 वर्ष निवासी हेड़ावा ग्राम डूंगरी पाड़ा में भीमपुरी तिराहे पर खड़ा होकर 12 बोर के कट्टे को लहरा कर आसपास के लोगों को डरा रहा है जिससे आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। उक्त सूचना पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपी नूर सिंह को दबोचा और आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं एक जला हुआ कारतूस बरामद हुआ जिस पर थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 220/ 2020 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

प्रेस वार्ता में झाबुआ पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दिनांक 24/ 8/ 2000 को आरोपी नूर सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुलोचना बाई पति सुरेश टांक निवासी भेरूगढ़ के म घर पर डकैती की वारदात को अंजाम देते समय सलोुचना बाई पर गोली चला कर हत्या कर दी थी जिस पर थाना थांदला के अपराध क्रमांक 305/ 2000 धारा 395 397 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।


आरोपी नूर सिंह एवं अन्य साथियों को माननीय जिला सत्र न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा दी गई थी जिसमें आरोपी नूर सिंह फरार चल रहा था। उस पर 43 हजार 500 रुपये का इनाम घोषित था।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी काकनवानी निरी, दिनेश भंवर, उनि ओपी, वर्मा, पीएसआई दिव्य ज्योति, प्रआर, 249 मनोज, प्रआर, 450 रुपसिह, प्रआर, 50 जहीरूद्दीन, प्रआर, 01 सफीउद्दीन, आर, 558 अखिलेश, आर, 251 रामसिंह, आर, 453 राहुल, आर 469 दिनेश, आर, 128 कालिया, आर, 538 रमेश, आर, 452 शोभुसिंह आदि का सराहनिय सहयोग रहा।

उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post