अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
फरार आरोपी को स्थायी वारंट में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
झाबुआ । सहायक मीडिया सेल प्रभारी सुश्री शीला बघेल ने बताया है कि थाना कालीदेवी के अपराध में धारा 394 भादवि के तहत आरोपी हरू पिता खुमान गा्म निवासी बागनेरा एक वर्ष से फरार चल रहा था जिसके कारण न्यायालय मे प्रकरण लंबित चल रहा है।
आज दिनांक 10.10.2020 को थाना कालीदेवी द्वारा आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्टेट जिला झाबुआ श्री राजकमुार चौहान के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी हरू पिता खुमान का जेल वारंट बनाकर आरोपी को जेल भेजा गया।
उक्त जानकारी सहायक मीडिया प्रभारी सुश्री शीला बघेल सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा दी गई।
Post a Comment