अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
गोमाता की सेवा पुजन भारतीय संस्कृति में शामिल।
इंदौर । माँ , गोमाता एवं धरती माता इन तीनो का सम्मान भारत मे जब तक था भारत आत्म निर्भर था। अब आत्म निर्भर बनाने की लिये हमको उपरोक्त तीन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।
यह विचार विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्य श्री हुक़ूमचंदजी सावला ने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह जी कुलस्ते से सौजन्य भेंट के दौरान व्यक्त किए।
संस्था गो सेवाभारती के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पिंगले व महामंत्री राजेन्द्र असावा ने बताया की इस अवसर पर श्री कुलस्तेजी ने अपने विचार प्रकट करते हुवे कहा कि देश मे जनभागीदारी द्वारा गोसेवा सदियों से होती आई है हमारी कोशिश रहेगी के सरकार गोसेवा में सहयोग करे जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो।
प्रचार प्रमुख बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया की श्री कुलस्तेजी ने संस्था गो-सेवाभारती के गो सेवा, गो संरक्षण व सेवा प्रकल्पों की जानकारी ली व संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संस्था संयोजक अशोक गुप्ता, सार्थक नाहर, अमित सोलंकी सहित बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे।
Post a Comment