Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन।

थांदला । 9 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय निर्णयानुसार ,प्रांताध्यक्ष भरत जी पटेल के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन जिला सचिव जवानसिंह बारिया जिला उपाध्यक्ष सूवाल बारिया , मेघनगर ब्लाक अध्यक्ष कमल भाभर , ब्लाक अध्यक्ष थांदला मिठुसिग गणावा वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बी ए सी श्री करणसिंह जी खोखर, श्री रामचन्द्र जी मैडा की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई।

इस बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली, अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता , गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता छटवें वेतनमान, सातवें वेतनमान एरियर्स,रुका हुआ डी ए , जूलाई की वेतन वृद्धि , ग्रीन कार्ड की वेतन वृद्धि , वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, शेष बचे हुए एम्पलाई कोड जारी कराने के संबंध में, एच. आर. ए. वेतन वृद्धि , आदि प्रमुख मुद्दों को लेकर बृहद चर्चा की गई तथा भरत भाई के नेतृत्व में पुरानी पेंशन पाने के लिए विकास खंड थांदला का एक-एक अध्यापक साथी एक-एक आजाद पंथी एवं 

मातृशक्तियों ने संकल्प लेकर भरत भाई एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पर पूर्ण विश्वास करते हुए एक मतेन शत प्रतिशत अपनी ताकत अपनी एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया ।

समस्त उपस्थित साथियों ने एकजुट होकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आजीवन सदस्यता अभियान को पूर्ण करने एवं प्रत्येक साथी को आजीवन सदस्यता ग्रहण करने हेतु प्रेरित करने एवं तन मन धन से संघ को मजबूत करने हेतु वचनबद्धता व्यक्ति की ।



बैठक में सभी वक्ताओं ने शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए शासकीय विद्यालयों में घट रहे छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की तथा सभी ने अपने-अपने विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने का भी संकल्प लिया आज की बैठक में विकास खंड थांदला के लगभग सभी आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव जवानसिंह बारिया ,जिला उपाध्यक्ष सुुवाल बारिया , ब्लाक अध्यक्ष मिठ्ठूसिंह गणावा , मेघनगर ब्लाक अध्यक्ष कमल भाभर , वरिष्ठ पदाधिकारी श्री करणसिंह खोखर , श्री रामचन्द्र जी मेडा , आदि ने संबोधित किया , बैठक में समस्त संकुलों के अध्यक्ष एवं अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे बैठक मै मातृ शक्ति की उपस्थिति भी अच्छी रही । बैठक में समस्त संकुल ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों के साथ ही श्री दिलीप डोडियार , तेरसिंह खराड़ी , उदयसिंह खोखर , अमरसिंह कटारा ,मुकेश कटारा, वालचंद निनामा, सुरेश गरवाल , हुरसिंह मेडा , मन्नुसिंह सिंगाड़ , धन्ना सिंगाड , भुरा चरपोटा , मुकेश मेडा , राकेश बबेरिया , तौलिया कतिजा , राधुसिंह कतिजा , श्रीमती कमतू वसुनिया , कु. जीवा मेडा ,सुनीता मेडा, गंगाराम भूरिया , भीमा सिंगाड , धनजी मकवाना ,सहित पूरे आयोजन में विकासखंड के सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।


बैठक का सफल संचालन ब्लाक उपाध्यक्ष श्री मंशाराम जी गरवाल ने किया एवं आभार श्री बाबूसिंह जी लिमडीया ने माना । इस बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठक की संपन्न हुई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post