Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा

Eid Miladunnabi was celebrated peacefully and cordially by invoking the Quran

मेघनगर । मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद मिलादुन्नबी हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन प्रतिवर्ष बड़े ही  उत्साह पूर्वक  नगर में जुलूस निकालकर माना जाता है  परंतु इस वर्ष को कोवीड 19 महामारी के कारण शासन प्रशासन के आदेश की अवहेलना ना कर इस वर्ष नयापुरा स्थित मस्जिद नूर ए मोहम्मदी में  कुरान ख्वानी कर देश हित में दुआ कर  शांति पूर्वक मनाया गया मिली जानकारी के अनुसार  अहले सुन्नत वल जमात कमेटी के सदर इरफान शेरानी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष देश में जो बीमारी माहौल चल रहा है और सरकार द्वारा भी कुछ निर्देश जारी किए गए हैं जिससे बीमारी से बचा जा सकता है उसी को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मालंबीयो द्वारा अपने-अपने त्यौहार बड़ी धूमधाम से ना मनाते हुए शांतिपूर्वक मनाएं जा रहा है इसी के साथ हम मुस्लिम समुदाय द्वारा भी अपने पैगंबर साहब का जन्म दिवस मस्जिद में कुरान ख्वानी कर तबर्रुक तक्सीम( प्रसाद वितरण) कर मनाया गया है


कमेटी के नए सदर हुए नियुक्त इसी के साथ है अहले सुन्नत वल जमात कमेटी द्वारा कमेटी के सदर के रूप में सदर पत्रकार रहीम  शेरानी को  साफा बांधकर फूल मालाओं से इस्तकबाल सदर पद से नवाजा गया शेरानी द्वारा बताया गया कि जल्द ही कमेटी का गठन कर कमेटी के रुके  कार्यों को कार्यों को जल्दी ही पूरा किया जाएगा


Post a Comment

Previous Post Next Post