अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । जश्ने ईद मिलादुन्नबी शांति सौहार्द के साथ मनाया गया थांदला में ताजदारे दो जहां के मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम 12 रबी उल अव्वल पीर के दिन इस दुनिया में तशरीफ लाए हैं जिनकी आमद की खुशी में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है।
इस वर्ष महामारी के चलते शासन प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए सभी ढोल धमाका डीजे घोड़े सभी स्थगित करते हुए पीर साहब गली से नात शरीफ पढ़ते हुए नूरी गार्डन पहुंचे वहां पर मौलाना इस्माइल कादरी साहब ने फातिहा पढ़ी एवं देश एवं अमन चैन सुकून की दुआ पढ़ी एवं सरकार से दुआ की या अल्लाह इस महामारी को पूरी दुनिया से खत्म कर दें एवं हिंदुस्तान के बच्चे बच्चे की हिफाजत फरमा दे इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा कब्रिस्तान कमेटी के मेंबरों का स्वागत किया गया निजामी कमेटी द्वारा पीर साहब गली में बड़ी मस्जिद के इमाम छोटे मस्जिद के इमाम मौलाना अमीन काजी मौलाना सलीम उद्दीन हाफिज साहब का इस्तकबाल किया गया एवं नाश्ते का इंतजाम किया गया इस वर्ष महामारी के चलते हुए समाज ने फातिहा अपने घरों पर लगाई एवं दूरभाष के जरिए एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी।
Post a Comment