Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न. 8962728652

दशहरा पर्व पर Covid-19 के चलते रावण दहन नहीं किया जाएगा।

झाबुआ । शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक अनुविभागीय दंडाधिकारी एम एल मालवीय नगरपालिका अध्यक्ष मनु डोडियार उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में Novel Coronavirus कोविड-19 के चलते गृह मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन की गाइडलाइन अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलूस कार्यक्रम मैं निर्धारित संख्या के अनुरूप आयोजित होंगे नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है जिसमें 15 से 20 हजार के लगभग की जनसंख्या रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहती है नगर पालिका परिषद द्वारा रावण दहन की रूपरेखा बना ली गई थी शासन की गाइडलाइन को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया उल्लेखनीय है कि जिले की पेटलावद थांदला नगर पंचायतों ने भी रावण दहन का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है।


यह इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें एवं कोरोना महामारी के चलते एकमत होकर रावण दहन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया आयोजित बैठक में पार्षद गण साबिर फिटवेल अजय सोनी रशीद कुरेशी नरेंद्र संघवी नूरजहां अब्दुल नरेंद्र राठौर या सुनीता क हार अविनाश डोडियार धूमा डामोर बबलू कटारा जुवान सिंह गुंडिया धूमा डामोर, एवं नगर पालिका परिषद के लेखापाल पंकज गौड़ सब इंजीनियर सुरेश गणावा स्वास्थ्य अधिकारी यूनुस उद्दीन कुरेशी स्वच्छता प्रभारी कमलेश जायसवाल राजस्व निरीक्षक अयूब खान मुकेश चौहान महेश पंकज सोलंकी आदि भी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post